जैसा की आप जानते है की हर घर में कोई न कोई वास्तु दोष अवश्य मिलता है ऐसे में घर में कोई न कोई समस्या बनी रहती है| जिसके कारण वास्तु दोष से घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। जिसके फलस्वरूप घर में कलह, परिवार के सदस्यों को स्वास्थ्य की हानि, पैसे के बचत न होने की समस्या आदि से जूझना पड़ता है | ये कुछ उपाय है जिस से आप घर में नकारात्मक उर्जा को खत्म कर सके |
वास्तु के अनुसार नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के उपाय
- एक कटोरी में जल लेकर उसे तीन चार घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें और फिर उसे भगवान का स्मरण करते हुवे पूरे घर में आम या अशोक के पतों से छिडक दें इसके लिय आप गौ मूत्र या गंगाजल का भी प्रयोग कर सकते है।
- आप घर में गुग्गुल या धूप जलाकर और वास्तु मन्त्र (ॐ वास्तु पतये नमः) का जप करते हुऐे पूरे घर में घुमाये। यह भी नकारात्मक ऊर्जा को घर से बाहर निकालने का उत्तम उपाय है।
- शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें। नमक को नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने वाला माना गया है। आप पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा नमक भी मिला सकते है, यह भी घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करने में कारगर होता है।
- घर में हर रोज कुछ समय के भजन कीर्तन अवश्य बजायें या पूजा करते समय घंटी आदि बजाते हुए मधुर स्वर में भजन गायन करे।पूजा-पाठ से सम्बंधित 30 जरूरी नियम…
- शंख की ध्वनि भी इस कार्य के लिय उत्तम मानी जाती है और शंख से घर में जल भी छिड़क सकते हैं।जल छिड़कने के लिए आप अन्नपूर्णा शंख का प्रयोग कर सकते हैं।
- यदि आप किसी ऐसे घर में प्रवेश या शिफ्ट करने का प्लान कर रहें हैं जहाँ पहले अन्य कोई रहता था तो उनके द्वारा छोड़ी हुई नकारात्मक उर्जा दूर करने के लिए सबसे बेहतर उपाय है की आप घर में पहले रंग रोगन करवा लें उसके बाद घर में प्रवेश करे ।
- घर की सभी खिडकियों को हर रोज कम से कम 20 मिनट अवश्य खोलना चाहिए।
- गाय के देशी घी का दीपक हर रोज घर में जलाना भी घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है..
- घर के मन्दिर में देवी देवताओं को चढ़ाये गये फूल के हार दूसरे दिन अवश्य उतार देने चाहिए पुराने फूल भी नकारात्मक ऊर्जा देते है।
- धूल मिटटी, कबाड़ ,खराब बिजली के उपकरण भी घर से हटा देने चाहिए ये भी नकारात्मक ऊर्जा देने वाले होते है।
- घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाये।
ये सभी सामान्य उपाय है जिन के द्वारा आप अपने घर की नकारात्मक ऊर्जा को काफी हद तक कम कर सकते है साथ ही आप समय समय पर घर में हवन आदि भी करवाते रहे।
डिसक्लेमर
इस लेख में प्रदान की गई जानकारी की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की कोई गारंटी नहीं है। यह सूचना विभिन्न स्रोतों, जैसे कि ज्योतिष, पंचांग, प्रवचन, धार्मिक मान्यताएं, और धर्मग्रंथों से संकलित कर यहाँ प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य केवल सूचना प्रदान करना है, और पाठक या उपयोगकर्ता से अपील है कि वे इसे सिर्फ सूचना के रूप में ही समझें और उपयोग करें।
Discussion about this post