आज का पंचांग
दिनांक – 11 अप्रैल 2021
दिन – रविवार
संवत् – 2077
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि – आमावस्या तिथि आज सम्पूर्ण दिन रात तक रहेगी*
आज का राहूकाल – सायं 4:30 से 6:00 तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें
अभिजित मुहूर्त – आज दोपहर 12:08 से 12:56 तक रहेगा
आज का राशिफल
मेष राशि – रचनात्मक सोच से बड़ी सफलता मिलेंगी योजनाओं को आकार देने का समय है आपके अड़ियल रवैये से सहयोगी नाराज होंगे।
वृषभ राशि – समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा कार्यक्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे विरोधी छवि धूमिल करने का प्रयास करेंगे।
मिथुन राशि – आप काम बदलने की कोशिश करेंगे कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी नए सौदे कारोबारी विस्तार में सहायक रहेंगे प्रॉपर्टी क्रय से लाभ होंगा।
कर्क राशि – कारोबारी विस्तार के लिए नए सौदों पर विचार कर सकते हैं अधिकारी आपके तौर-तरीकों से नाराज हो सकते हैं यात्रा संभव है।
सिंह राशि – कार्यक्षेत्र में आपसी सहमति बनाने का प्रयास करना होंगा लोग अपने फायदे के लिए आपको भ्रमित कर सकते हैं धैर्य से काम लें।
कन्या राशि – साझेदारी में चल रहा टकराव दूर होंगा युवाओं को सही करियर के लिए बुजुर्गों के मार्गदर्शन की जरूरत रहेंगी राजकीय मामले सुलझेंगे।
तुला राशि – कुछ लोग ईर्ष्यावश आपको नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे समय के साथ आपकी कार्यशैली व विचारों में बड़ा बदलाव आएंगा।
वृश्चिक राशि – युवाओं का ध्यान करियर पर रहेंगा पारिवारिक आयोजन प्रसन्नतादायी रहेंगे किसी बात को लेकर मित्रों से कहासुनी हो सकती है।
धनु राशि – पुराने मामले सुलझनें से राहत महसूस करेंगे दौड़-धूप की अधिकता से सेहत बिगड़ सकती है नए संपर्कों का लाभ मिलेंगा मित्र मिलेंगे।
मकर राशि – महत्वपूर्ण फैसले लेते समय मित्रों व सहकर्मियों की भावनाओं का ध्यान रखें अटका धन मिलने के साथ अधूरे काम पूरे हो सकते हैं।
कुंभ राशि – अपनों के व्यवहार से परेशानी होंगी सुविधानुसार कार्ययोजना में बदलाव कर सकते हैं पूर्व की मेहनत का परिणाम अब मिलने लगेंगा।
मीन राशि – परिवार की खुशियों में शामिल होने के अवसर मिलेंगे भावनाओं में बहकर गलत फैसला लें बैठेंगे निजी संबंधों में मर्यादा का ध्यान रखें।
Discussion about this post