सूर्य देव आज अपना राशी परिवर्तन करने जा रहे हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन को सूर्य संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है। सूर्य संक्रांति के दिन को शुभ माना जाता है, इसलिये इस दिन भक्त पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और इस दिन दान-पुण्य का भी अत्यधिक महत्व है ,कहते है जों लोग सक्रांति के दिन दान करते है वो मनवांछित फल प्राप्त करते है । सूर्य का सिंह राशि में गोचर 16 अगस्त की शाम 07 बजकर 27 मिनट पर होगा और सूर्य यहाँ एक मास तक रहेंगे । आज के दिन मंगल ग्रह भी अपनी राशी परिवर्तन कर मीन राशी से निकलकर मेष राशी मेन प्रवेश करेंगे। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि सूर्य और मंगल का यह राशि परिवर्तन शुभ है। आज रविवार है और आज के दिन ही सूर्य का अपनी राशी मेन प्रवेश शुभ संकेत मना जा रहा है।
सूर्य के इस राशि परिवर्तन का सभी राशियों के जातक पर इसका प्रभाव पड़ेगा. सिंह, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि के जातको के लिए समय शानदार रहने वाला है. इन राशियों के जातक का आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत होगा। कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी, शिक्षा के क्षेत्र में भी अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं, स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। इसके अलावा मेष, वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक और मकर वालों को इस महीने करियर, स्वास्थ्य की और अधिक ध्यान देना होगा |
आइये जनते हैं १२ राशियों पेर इस परिवर्तन का असर
मेष राशि : सूर्य आपकी राशि के पंचम भाव मे भ्रमण करेंगे | सूर्य के आपकी राशि मे इस गोचर के कारण आपको काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है | ये भाव प्रेम , शिक्षा ,भाई –बहन और प्रतिष्टा का होता है | आप किसी से भी झूठे वादे न करे वरना वो वेवजह वाद –विवाद का कारण बन सकती है | आप सूर्य को रोज कुमकुम मीला जल अर्पित करे |
वर्षभ राशि : सूर्य का ये गोचर आपके चतुर्थ भाव मे हो रहा है | चतुर्थ भाव माता ,सुख ,वाहन ,भूमि ,मकान आदि का होता है |इस दोरान आपकी माता को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है | सूर्य के गोचर के चलते आपके जीवनसाथी को उनके कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे, हो सकता है कि उनकी पदोन्नति हो जिससे दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ जाएगी | आप अपने पिता का रोज आशीर्वाद ले
मिथुन राशि : मिथुन राशि मे तृतीय भाव मे सूर्य गोचर करेंगे | इस राशि के जातकों को इस दौरान सरकार से लाभ होगा. यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें हैं तो सफल होने की प्रबल संभावना है. पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरुरत है नहीं तो सब खराब हो जाएगा | किसी गरीब को भोजन दान दे |
कर्क राशि : कर्क राशि मे द्वितीय भाव में सूर्य गोचर करेंगे | इस गोचर के दौरान आप पारिवारिक जीवन में अच्छे फल प्राप्त करेंगे और घर के लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएंगे. परिवार के लोगों का ख्याल रखना इस दौरान आपकी प्राथमिकता होगी | इस समय आपकी आमदनी मे भी व्रधि हो सकती है | कुत्ते को रोटी दे |
सिंह राशि: सिंह राशि के लगन मे ही सूर्य गोचर करेंगे | प्रबंधन क्षमता में भी निखार आएगा, इस राशि के कुछ जातकों को कार्यक्षेत्र में पदोन्नति मिलेगी. आप इस गोचर के दौरान खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिये नya काम सीखने की कोशिश करेंगे. सामाजिक स्तर पर लोग आपके व्यवहार से प्रभावित होंगे आदित्यसस्तरनाम का पाठ करे |
कन्या राशि
सूर्य का गोचर आपके द्वादश भाव मे होगा | ये भाव विदेश, व्यय, दान आदि के बारे में बताता है |खुद को फिट रखने के लिये आपको व्यायाम करना चाहिये और ज्यादा से ज्याादा पानी पीना चाहिये. आंखों से संबंधी परेशानियां आपको हो सकती हैं, धूल भरी जगहों पर जाने से बचें. अपने आर्थिक पक्ष को लेकर भी आपको बहुत सतर्क रहना होगा बेवजह के खर्चे आपकी परेशानी का सबब बन सकते हैं|रोज सुबह व्यायाम करे |
तुला राशि : सूर्य का गोचर एकादश भाव मे होगा | ये भाव आपकी कल्पनाशीलता और आपके बड़े भाई बहन के बारे मे बताता है | पारिवारिक और दांपत्य जीवन की बात की जाए तो समय अनुकूल है लेकिन आपके स्वभाव में क्रोध की अधिकता हो सकती है, जिससे रिश्ते खराब होने की संभावना है. इसलिये आपको अपने स्वभाव में इस दौरान लचीलापन लाने की आवश्यकता होगी. क्रोध पर काबू कर लें तो यह गोचर आपको कई शुभ फल देकर जाएगा |शिवजी की रोज पूजा करे |
वृश्चिक राशि : सूर्य का गोचर आपके दशम भाव मे हो रहा है |ये भाव आपकी व्यवसाय, कार्यक्षेत्र, सत्ता, सम्मान आदि के बारे मे पता चलता है | यह गोचर आपके लिये सुखद साबित होगा. अपने काम के प्रति आप निष्ठावान होंगे, जिससे उच्च अधिकारी भी आपसे खुश रहेंगे. कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपको कोई नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं कुछ लोगों की पदोन्नति होने की भी पूरी संभावना है पिता के साथ संभनध मजबूत होंगे |आपका नजरिया लोगों को प्रभावित करेगा जिससे आपकी कार्य कुशलता मे निखार आएगा | सूर्य को रोज हल्दी डालकर जल अर्पित करे |
धनु राशि : सूर्य का ये गोचर आपके नवम भाव मे हो रहा है | ये भाव भाग्य ,यात्राओ ,और धार्मिक प्रवर्तियों की और इशारा करता है | सूर्य के सिंह राशि में गोचर के दौरान भाग्य आपका सहयोग करेगा. आप जो भी काम इस दौरान शुरू करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. इस राशि के जो छात्र-छात्राएं किसी अच्छे संस्थान से जुड़कर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें भी इस दौरान सफलता मिलेगी. धनु राशि के जातकों में ज्ञान अर्जित करने का स्वाभाविक गुण देखा जाता है, इसलिये सूर्य के इस गोचर के दौरान आप रोचक पुस्तकें पढ़ सकते हैं | इस दोरान आपको अपने बड़ों का खूब आदर करना चाहिए |और धार्मिक कार्यों को करते रहना चाहिए | अपने पास नारंगी रंग का रुमाल जरूर रखे या वस्त्र धारण करे |
मकर राशि : सूर्य का ये गोचे आपके अष्टम भाव मे हो रहा है |इस भाव से आयु ,चिंता और शत्रु के बारे मे पता चलता है | आपके जीवन साथी को भी उनके करियर क्षेत्र में उन्नति मिल सकती है. यात्राओं के दौरान अपने सामान का ध्यान रखें चोरी होने की संभावना है. स्वास्थ्य को लेकर इस राशि के जातकों को इस गोचर काल के दौरान सतर्क रहना होगा, आंखों और पेट से जुड़ी समस्या आपको हो सकती है. यदि आप व्यायाम या योग को अपने जीवन में जगह देते हैं तो स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आएंगे. मसालेदार और जंक फूड खाने से इस गोचर के दौरान बचें सूर्य का यह गोचर आपके लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता क्योंकि गोचर के प्रभाव से आपके जीवन में की चुनौतियां आ सकती हैं. आपको न चाहते हुए भी कार्यक्षेत्र या आवास में परिवर्तन करना पड़ सकता है, जिससे जीवन में हलचल होगी सूर्यआदित्यह्रदय स्त्रोत्र का रोज ध्यान लगाकर पाठ करे |
कुम्भ राशि : सूर्य का ये गोचर आपके सप्तम भाव मे हो रहा है | ये भाव आपके जीवनसाथी और जीवन से जुड़ी समस्यों को दर्शाता है | इस गोचकाल के दौरान परिवार में आपकी स्थिति खराब हो सकती है. आपका दूसरों पर हुक्म चलाने का रवैया आपको लोगों से अलग-थलग कर सकता है, इसके साथ ही दांपत्य जीवन में जीवनसाथी के साथ भी कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, हो सकता है कि एक ही बात को लेकर आप दोनों के अलग-अलग विचार हों जिससे मतभेद पैदा हो जाएं. इस समय यात्राएं करना आपके लिये बहुत सुखद नहीं रहेगा, इसलिये यात्राएं न करें और आवश्यक हो तो अपने स्वास्थ्य और सामान का इस दौरान ध्यान रखें |हो सके तो इस दोरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे | और तरल पदार्थों का अत्यधिक सेवन करे कई बीमारियों से बचे रहेंगे | रोज ॐ सूर्याय नंम : का जाप करे कई प्रकार के कष्ट दूर होंगे |
मीन राशि : सूर्य का ये गोचर आपके षष्टम भाव मे हो रहा है | ये भाव आपकी आय ,रोग आदि को दर्शाता है | सूर्य का सिंह राशि में गोचर मीन वाले जातकों के लिये अच्छा रहेगा. इस राशि के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में इस दौरान सफलता मिलेगी जिससे आपके माता पिता का सम्मान समाज में बढ़ेगा. यदि कोर्ट-कचहरी के किसी मामले को लेकर परेशान थे तो उसमें सफलता मिलने के चलते इस दौरान आपको मानसिक शांति मिल सकती है. नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक यदि जॉब में परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें किसी अच्छी कंपनी से ऑफर मिल सकता है इस गोचर के दोरान आप किसी गरीब को आर्थिक मदद करते रहे |
Discussion about this post