मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार, बृहस्पति, जो आपकी राशि के दसवें घर का स्वामी है, वर्ष 2021 के पहले महीने में आपके आठवें घर में रहेगा। इसके बाद अप्रैल के महीने में यह आपके नौवें घर में स्थानांतरित हो कर प्रभावित करेगा। इस पूरे वर्ष शनि आपके आठवें भाव में रहेंगे और छाया ग्रह राहु और केतु पूरे वर्ष में क्रमशः आपके दूसरे और छठे घर में मौजूद रहेंगे। 6 सितंबर से 5 दिसंबर के बीच मंगल ग्रह आपके चौथे और पांचवें घर को भी सक्रिय करेगा। दूसरी ओर, सूर्य और बुध वर्ष की शुरुआत में आपके सातवें घर से गुजरते हुए पूरे वर्ष में आपके कुंडली के विभिन्न घरों को सक्रिय करेंगे।
इन ग्रहों की स्थिति के कारण, आपको अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान, नौकरीपेशा लोगों को अपने सहकर्मियों से सहयोग न मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और उनके प्रमोशन में देरी होगी। वार्षिक राशिफल 2021 के अनुसार, व्यवसायी और व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा। लेकिन कोई भी बड़ा लेनदेन करते समय सतर्क रहें। इस वर्ष की शुरुआत आर्थिक जीवन में अनुकूल होगी, हालाँकि थोड़ी हानि होने की संभावना है, इससे आपको निराशा का सामना भी करना पड़ सकता है।
आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यह वर्ष कमजोर परिणाम देगा। अष्टम भाव में शनि और बृहस्पति का संयोग आपको रक्त और वायु जनित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित कर सकता है। इसके साथ ही अत्यधिक वसायुक्त खाद्य पदार्थ के कारण होने वाले रोग जैसे नेत्र रोग, अनिद्रा, अपच, गैस, गठिया आदि भी उत्पन्न हो सकते हैं। इसलिए, मिथुन राशि वाले जातकों को 2021 का सुझाव है कि वो अपनी पहली प्राथमिकता सेहत की देखभाल को रखें।
आर्थिक राशिफल 2021
मिथुन राशि वाले जातकों के लिए वर्ष 2021 आर्थिक दृष्टि से एक मध्यम वर्ष होगा क्योंकि बृहस्पति और शनि आपके अष्टम भाव में युति बनाएँगे। बृहस्पति और शनि के गोचर के कारण धन हानि की संभावना है। आप की कुंडली में जब बृहस्पति का गोचर कुंभ राशि में होगा तो आप परिस्थितियों में कुछ सुधार महसूस करेंगे और इस समय आप को धन लाभ भी होगा। आपका पिछला कोई निवेश सार्थक होगा।
वर्ष 2021 में आपके के लिए जनवरी के अंत से लेकर फरवरी, अप्रैल, मई और सितंबर का महीना उत्तम फल दायी होगा। इस दौरान आप जो भी प्रयास करेंगे वो सफल होंगे और आप का आर्थिक पक्ष भी मज़बूत होगा। इस वर्ष आपकी कुंडली के द्वादश भाव में छाया ग्रह राहु की उपस्थिति आपके ख़र्चों में वृद्धि कर सकती है।
स्वास्थ्य राशिफल 2021
वर्ष 2021 मिथुन राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से कमजोर रहेगा, अष्टम भाव में शनि और बृहस्पति का संयोग आपको रक्त और वायु जनित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से ग्रसित कर सकता है। इसलिए इस वर्ष चर्बी युक्त भोजन करने से परहेज़ करें और नियमित व्यायाम से अपनी सेहत का ध्यान रखें। जितना सम्भव हो धूल भारी जगहों पर जाने से बचें, अन्यथा स्वास संबंधित रोग आप को ग्रसित कर सकते हैं।
करियर राशिफल 2021
वर्ष 2021 मिथुन राशि के जातक जो नौकरी करते हैं उन के लिए कुछ अच्छे योग ला रहा है। इस वर्ष अगर आप एक टीम की तरह काम करेंगे/ करेंगी तो ये आप के करियर में अधिक लाभदायक होगा। इस वर्ष आप अपनी बुद्धिमत्ता के साथ अपना काम बहुत अच्छी तरह से पूरा करेंगे और नए काम को हाथ में लेंगे जिसे आप अपने योजनाओं और बुद्धिमत्ता से सफलतापूर्वक अपनी समय सीमा को पूरा करेंगे। आपकी यही कार्यकुशलता आपको ऑफिस में आपके वरिष्ठों का विश्वासपात्र बना देगी।
इस वर्ष की शुरुआत में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लेकिन अप्रैल से परिस्थितियां बदल जाएंगी। आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी सम्मान मिलेगा और इसके कारण आपको अच्छा पद मिल सकता है। यदि आप चाहें, तो आप एक अच्छा हस्तांतरण भी ले सकते हैं, क्योंकि अप्रैल मध्य से सितंबर तक आपको बहुत अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।
ये भी पढ़ें: करियर ग्रोथ के लिए टॉप 5 रत्न
व्यवसायिक राशिफल 2021
मिथुन राशि के जातक जो व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, वह 2021 को एक अच्छे अवसर के रूप में देखेंगे और अपनी योजनाओं और बुद्धिमत्ता से पूरा लाभ उठायेंगे। ग्रहों की स्थिति यह संकेत देती है कि आप अपने व्यवसाय के संबंध में बहुत परिपक्व दिखेंगे और अपने दिमाग का इस्तेमाल करके अपने व्यापार को नई दिशा पे लेजायेंगे। इस साल आपके बिजनेस पार्टनर के साथ आपका रिश्ता बिगड़ सकता है, लेकिन इसके बावजूद आप अपने बिजनेस में आगे बढ़ेंगे। वर्ष की शुरुआत में आपके और बिजनेस पाटर्नर के मध्य कुछ अनबन होने के कारण कुछ समस्याएँ आएंगी लेकिन जैसे-जैसे यह साल आगे बढ़ेगा, आप इस ग़लतफ़हमी को दूर करेंगे और आपका व्यवसाय सफलता की ऊँचाइयों को छूएगा। वर्ष का मध्य काल बृहस्पति की कृपा से आपके लिए सबसे अच्छा होगा। आप अपने व्यवसाय की वृद्धि के लिए कुछ नए लोगों से मिलेंगे और कुछ यात्राएँ भी कर सकते हैं। अगर आप हर चीज़ का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो यह साल निस्संदेह आपके व्यवसाय को एक नया आकार देने में सक्षम होगा। सितंबर और नवंबर के बीच कुछ समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन धीरे-धीरे चीजें सुधर जाएंगी।
शिक्षा राशिफल 2021
मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार, इस राशि के विद्यार्थी जातकों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में कई बदलाव नजर आएँगे। खासतौर से वो छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष विशेष फलदायी साबित होगा। छात्रों के लिए सबसे ज्यादा उत्तम जनवरी, फरवरी और मई का महीना रहने वाला है। शनि देव की कृपा से आपको इस समय अपनी मेहनत का फल मिलेगा और आप हर परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे।
राशिफल 2021 यह संकेत देता है कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए भी अप्रैल से सितंबर तक का समय विशेष फल दायी रहेगा। आपको इस दौरान हर विषय को समझने में मदद मिलेगी, जिससे आप अपने भविष्य के लिए कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं। हालांकि इस वर्ष भर केतु आपकी राशि के छठे भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे छात्रों को कई विषयों को समझने में कुछ परेशानी महसूस होंगी, परंतु इनसे निजात पाते हुए आप सफलता अर्जित करने में कामयाब होंगे।
विवाह कुंडली 2021
यदि आप शादीशुदा हैं तो, वर्ष 2021 आपके वैवाहिक जीवन में कई परिवर्तन लेकर आने वाला है क्योंकि साल की शुरुआत में सूर्य और बुध देव आपके सप्तम भाव में विराजमान होंगे, जिसके चलते आपके और जीवन साथी के बीच प्रेम बढ़ेगा लेकिन इस दौरान जीवनसाथी में कुछ परिवर्तन भी आएँगे, जिसका प्रभाव आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है। साथ ही संभावना है कि जीवन साथी का यह बदलता स्वभाव आपके दांपत्य जीवन पर भी असर डालेगा और इससे जीवनसाथी के अंदर अहंकार की वृद्धि होगी। इसके चलते आपके और उनके बीच विवाद हो सकता है। ऐसे में अपने वैवाहिक जीवन को सुलझाने और उसे अनुकूल बनाने का प्रयास करते रहें। इस वर्ष शनि और बृहस्पति की युति आपके ससुराल पक्ष के लिए अच्छी नहीं देखी जाएगी क्योंकि संभावना है कि ससुराल में किसी सदस्य को स्वास्थ्य हानि हो, जिस पर आपका भी धन खर्च हो सकता है।
आपके लिए जनवरी का महीना अच्छा रहेगा, क्योंकि इस दौरान शुक्र का गोचर आपकी राशि के सप्तम भाव में होगा। इस समय आपके और जीवनसाथी के बीच प्यार बढ़ेगा। आप दोनों किसी यात्रा पर जाने का प्लान करते नजर आएँगे। इसके बाद जून माह में भी आप दोनों का रिश्ता बेहतर होगा। इस समय आप दोनों हर विवाद को साथ मिलकर सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं। आप साथी के साथ बातें साझा करते नजर आएँगे और ग्रहों की दृष्टि आप दोनों को नज़दीक लाने और आपके दांपत्य जीवन का विकास करने का कार्य करेगी। संतान पक्ष की बात करें तो संतान पक्ष को मिले-जुले परिणाम मिलेंगे। उन्हें अप्रैल और अगस्त में अनुकूल फलों की प्राप्ति होगी।
Discussion about this post