कर्क राशिफल के अनुसार वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लिए कुछ अच्छे परिणाम ला रहा है। वर्ष की शुरुआत में मंगल ग्रह इस राशि के जातकों की कुंडली के दशम भाव में होंगे, इसके बाद वो गोचर कर आपके एकादश और द्वादश भाव से होते हुए आप की राशि में विराजमान होगें। इसके साथ शनि आपकी कुंडली के सातवें स्थान पर वर्ष भर विराजमान रहते हुए आपके चतुर्थ भाव पर दृष्टि डालेंगे। वही राहु और केतु इस वर्ष के दौरान क्रमशः आपके पांचवें और ग्यारहवें घर को भी सक्रिय करेंगे। इसके साथ वर्ष की शुरुआत में सूर्य और बुध आपके सातवें घर में गोचर करते हुए आपके विभिन्न घरों को प्रभावित करेगा।
इस वर्ष भर शुक्र भी आपकी राशि पर गोचर करते हुए प्रभावित करेंगे। ऐसी स्थिति में, आपको अपने करियर में गति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा, जिससे आपकी प्रगति और पदोन्नति होगी। वार्षिक राशिफल के अनुसार, वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लिए धन निवेश के नए लाभदायक अवसर ला रहा है। इस बीच आर्थिक जीवन में कुछ समस्याएं उठेंगी, लेकिन आप अपनी मेहनत से उन्हें आसानी से सुलझा लेंगे।
वर्ष 2021 कर्क राशि के छात्रों के लिए अच्छा समय होगा और वे बिना किसी संदेह या देरी के इस अवधि के दौरान हर विषय को सफलतापूर्वक समझेंगे और उस में अपनी मेहनत से उत्तीर्ण भी होंगे। वैवाहिक जातकों को पारिवारिक जीवन में मिश्रित परिणाम मिलेंगे, जिसके अनुसार, एक तरफ, आपको परिवार का समर्थन मिलेगा, जबकि दूसरी तरफ, आपका अपने जीवनसाथी से किसी कारणवश झगड़ा भी ही सकता है। इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य के मामलों कुछ सतर्क और सावधानी बरतने की जरुरत होगी।
आर्थिक राशिफल 2021
कर्क राशि के जातकों को वर्ष 2021 में आर्थिक दृष्टि से कोई अधिक समस्या नहीं आएगी वो अपनी बुद्धिमत्ता, सूझबूझ और योजनाओं से इस वर्ष अपनी आर्थिक स्तिथि को मजबुत रखेंगे। वर्ष की शुरुआत में इस राशि के जातक अपने खर्चो पर नियंत्रण रख धन संचय पर ध्यान दे। मार्च से स्तिथि में परिवर्तन आएगा और इस राशि के जातको को धन लाभ होगा, विशेष रूप से सरकारी पक्ष से धन लाभ के योग हैं।
इस वर्ष इस राशि वालों को अपनी और अपने जीवन साथी की सेहत पर कुछ खर्च करना पड़ सकता है। इस दौरान आप को कुछ मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है लेकिन इन सब के बावजूद आर्थिक स्तिथि मजबुत रहेगी। इस वर्ष अगस्त माह में इस राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ के योग हैं। कुल मिलाकर वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लिए सामान्य से उत्तम रहेगा।
स्वास्थ्य राशिफल 2021
कर्क राशिफल 2021 के अनुसार, स्वास्थ्य की दृष्टि से कर्क राशि के जातकों को इस वर्ष विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी क्योंकि शनि पूरे ही वर्ष इस राशि से सप्तम भाव में होंगे, जो इस राशि के सप्तम और अष्टम भाव के स्वामी हैं और नवें और चौथे भाव को दृष्टि दे रहे हैं। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति भी इस राशि के सातवें भाव में बैठे होंगे। ऐसे में इन ग्रहों की स्थिति इस राशि के जातकों के लिए कुछ स्वास्थ्य समस्याएं प्रदान करने का कार्य करेंगी। इस दौरान कर्क राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है।
वाहन चलाने वाले जातकों को भी सतर्कता बरतनी होगी, अन्यथा कोई दुर्घटना घट सकती है। इसके साथ ही शुरुआती महीने, जनवरी से अप्रैल के मध्य में आपको सेहत से जुड़े कुछ कष्ट उठाने पड़ेंगे। ऐसे में अपने खान-पान का ध्यान रखकर आप इनसे निजात पा सकते हैं। इस वर्ष 15 सितंबर से 20 नवंबर के मध्य इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य की स्थिति कुछ बेहतर होगी, लेकिन शारीरिक विकार बने रहेंगे। इस दौरान घर से निकलते समय सही से भोजन करके ही निकलें और अपने पास साफ़ पानी की बोतल रखें।
करियर राशिफल 2021
वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लीय मध्यम फलदायी होगा। वर्ष की शुरुआत बहुत मध्यम तरीके से होगी, जब आपका कार्यभार बढ़ेगा और आपको पदोन्नति भी मिल सकती है। इसके बाद, जैसे-जैसे वर्ष धीरे-धीरे बीतेगा, आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपना काम आसानी से करवाने में परेशानी होगी। अप्रैल में बृहस्पति के गोचर से आपके भाग्य में कमी आएगी, जिससे आपके कार्यस्थल के भीतर आपकी मुश्किलें बढ़ेंगी और कार्य को पूरा करने के लिए आपको अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। इस वर्ष, जनवरी से मार्च के बीच और फिर सितंबर से नवंबर तक का समय आपके लिए बहुत शानदार रहेगा। इस दौरान, आपके प्रयास सफल होंगे। मार्च से अप्रैल के बीच में, आपको अपनी नौकरी के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। वर्ष के अंतिम महीनों में आपको अपनी मेहनत के आधार पर अच्छे परिणाम मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: करियर ग्रोथ के लिए टॉप 5 रत्न
व्यवसायिक राशिफल 2021
वर्ष 2021 कर्क राशि के व्यापारी जातकों के लिए उत्तम फलदायी होगा। आप अपनी चुनौतियों को पार करेंगे और नए सिरे से काम करेंगे और अपने पुराने अटके हुए कामों को पूरा करके अपने व्यवसाय को पुनर्जीवित करने का काम करेंगे। वर्ष की शुरुआत में, आपका संबंध आपके व्यावसायिक साझेदार के साथ भी अच्छा रहेगा, जो आपको सर्वोत्तम लाभ देगा। आप अपने व्यवसाय में कुछ ऐसी चीजें भी करेंगे, जिससे आम लोगों को भी फायदा होगा और आपको अपने साथियों का भरपूर साथ भी प्राप्त होगा। इस वर्ष के दौरान, फरवरी, मार्च, सितंबर, अक्टूबर और दिसंबर के महीने आपके लिए अधिक फलदायी रहेंगे।
शिक्षा राशिफल 2021
शिक्षा राशिफल 2021 के अनुसार कर्क राशि के छात्रों को इस वर्ष विभिन्न उतार-चढ़ाव से गुजरना होगा। वर्ष की शुरुआत में फरवरी और अप्रैल के बीच का समय छात्रों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। इस समय में, आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में आप खुद को सक्षम महसूस करेंगे। इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा और आपके शिक्षक भी आपका सहयोग करते नजर आएँगे। वर्ष भर आपकी राशि के पंचम भाव में केतु की उपस्थिति के कारण विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है। ऐसे में आपको अधिक एकाग्रता के साथ पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, अन्यथा नुकसान हो सकता है। विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे विद्यार्थियों की बात करें तो उन्हें जनवरी की शुरुआत में और फिर मई से जुलाई के मध्य में किसी विदेशी कॉलेज या स्कूल में दाख़िला होने का शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
विवाह लग्न कुंडली 2021
कर्क लग्न कुंडली 2021 के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित फल देने वाला होगा। इस वर्ष, सूर्य देव का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में शनि देव के साथ होगा, जिसके चलते आप दोनों में विवाद संभव है लेकिन बावजूद इसके, रिश्ते के प्रति आप दोनों की वफ़ादारी आपके रिश्ते की ढाल बनेगी और रिश्ते के हर तनाव और विवाद को दूर करने का कार्य करेगी। इसके बाद जनवरी के अंत में शुक्र देव का गोचर भी मकर राशि में होने से आपकी राशि पर इसका शुभ प्रभाव पड़ेगा, जिससे आप दोनों के इस रिश्ते में अपनापन और आकर्षण बढ़ेगा। आप साथी के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान कर सकते हैं। इसी वर्ष 2 जून से 20 जुलाई के मध्य में मंगल गोचर आपकी ही राशि में होने से आपका दांपत्य जीवन में थोड़ी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
इस वर्ष फरवरी के मध्य से आपको अपने परिवार का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। किसी बात के तनाव में है तो इस समय उसमें सुधार देखने को मिल सकता है। अगस्त महीने से अक्टूबर महीने तक आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इस वर्ष आपको विदेश यात्रा या कोई नई नौकरी लगने के प्रबल योग बनते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा साल के अंतिम चरण में आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।
Discussion about this post