धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 धनु राशि वाले जातकों के लिए कुछ ख़ास लेकर आने वाला है। इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के दूसरे भाव में बैठा रहेगा। इसके साथ ही, छाया ग्रह केतु आपके बारहवें घर और राहु, आपके छठे घर को प्रभावित करेगा। शुरुआत में बृहस्पति आपकी राशि के दूसरे भाव में होने के साथ-साथ शनि के साथ युति भी बनाएगा। मंगल पांचवें और छठे घर से निकलकर अप्रैल के महीने में सातवें घर में गोचर करेगा।
इन सभी मुख्य ग्रहों की स्थिति ये दर्शाती है की, इस वर्ष आप सहकर्मियों की मदद से अपने करियर में अनुकूल परिणाम प्राप्त करेंगे। यह वर्ष व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए लाभकारी साबित होता है, क्योंकि वे व्यवसाय में अपार सफलता प्राप्त करेंगे, जिससे उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।
इस राशि के छात्रों को इस साल शिक्षा में सफलता मिलेगी और विदेश में अध्ययन करने की इच्छा रखने वालों को इसका अवसर मिलेगा। परिवार में खुशियाँ बढ़ेंगी, और छोटे भाई-बहन आपका समर्थन करते नज़र आएंगे। जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य के कारण, विवाहितों के जीवन में भारी तनाव का सामना करना पड़ेगा। लेकिन इस वर्ष आप अपने बच्चों के प्रति अधिक सतर्क रहेंगे।
वर्ष 2021 कुंडली के अनुसार प्रेमियों के लिए यह वर्ष बहुत भावुक साबित होगा, लेकिन आपको अपनी प्रेमिकाओं के साथ रोमांटिक यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा। हालाँकि, आपके स्वास्थ्य के संबंध में परिणाम अपेक्षित नहीं हैं, यही वजह है कि आपको वर्ष भर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें: मस्तक पर तिलक का दिन ओर रंग का असर`
आर्थिक राशिफल 2021
धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 आर्थिक दृष्टि से उत्तम फलदायी होगा। क्योंकि वर्ष भर शनि आपके दूसरे भाव में विराजमान रहते हुए आपके आर्थिक पक्ष को मजबूती प्रदान करेंगे जिससे आपको अपार धन लाभ होगा। ग्रहों का गोचर आपके अनुकूल रहने से आपके लिए जनवरी के अंत से जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर का महीना शुभ साबित होगा। इस समय आपको भाग्य का साथ मिलेगा। साथ ही आपकी आमदनी में भी लगातार वृद्धि होगी। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
इस वर्ष छाया ग्रह केतु भी वर्ष भर आपके द्वादश भाव में मौजूद रहेंगे जिससे आपको बीच-बीच में कुछ खर्चे भी परेशान करेंगे। दिसंबर के अंत में आपके लगातार बढ़ते खर्चे मानसिक तनाव का कारक बन सकते हैं। इसलिए आप सही रणनीति से अपना धन खर्च करें और अपने धन को पहले से ही संचय करके चलें।
स्वास्थ्य राशिफल 2021
धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 स्वास्थ्य की दृष्टि से पिछले वर्ष से बेहतर साबित होगा। इस वर्ष शनि के प्रभाव से और आपके द्वादश भाव में मौजूद छाया ग्रह केतु के प्रभाव से बीच-बीच में छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे बुख़ार, फोड़े-फुंसी या खांसी-जुखाम आप को ग्रसित कर सकती है। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने आप को किसी भी संक्रमण से बचाकर रखें और जब भी समय मिले अपने आप को शुद्ध हवा और शुद्ध जल के वातावरण में ले जाएँ। इससे आप को आंतरिक और बाहरी ख़ुशी प्राप्त होगी।
करियर राशिफल 2021
धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 करियर की दृष्टि से उत्तम होगा। इस वर्ष न केवल आप अपने प्रदर्शन में सुधार कर पाएंगे, बल्कि आपको अपने वरिष्ठों और आपके साथ काम करने वाले लोगों का भी पूरा समर्थन मिलेगा, जिसके कारण यह एक आदर्श वर्ष साबित होगा। इस वर्ष, आप अपने पेशेवर क्षेत्र में खुद को स्थापित करने में पूरी तरह से सफल रहेंगे। आपको वर्ष की शुरुआत और वर्ष के मध्य में मई-जून और फिर अगस्त, सितंबर और दिसंबर के दौरान अच्छे परिणाम मिलेंगे। अगस्त का महीना नौकरी में बदलाव का संकेत देता है, इसलिए यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं या नौकरी में स्थानांतरण करना चाहते हैं, तो आप इस महीने इसे आजमा सकते हैं। जो लोग किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं उन्हें नवंबर के माह में विदेश जाने का अवसर मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: करियर ग्रोथ के लिए टॉप 5 रत्न
व्यवसायिक राशिफल 2021
धनु राशिफल 2021 (Dhanu Rashifal 2021) के अनुसार इस राशि के जातक जो व्यवसाय करते है, उनके लिए वर्ष 2021 अनुकूल रेहेगा। वर्ष के शुरुआती महीनों में आप अपने विरोधियों के कारण कुछ बाधाओं का सामना कर सकते हैं, लेकिन यह वास्तव में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। आप अपनी बुद्धिमत्ता को भी साबित करेंगे और बाजार में आपकी साख मजबूत होगी जो आपको व्यापार में लाभ प्रदान करेगी। वर्ष के मध्य में यानी अप्रैल से सितंबर तक की समय अवधि व्यवसाय के लिए काफी समृद्ध होगी। आप व्यापार के सिलसिले में कई यात्राएँ करेंगे, जिसकी वजह से आपको कुछ नए लोगों से मिलने और काम के सौदे करने में सफलता मिलेगी। सितंबर और नवंबर के बीच कुछ समस्याएं हो सकती हैं लेकिन आप अपने अनुभव और दक्षता से उन चुनौतियों से पार पा लेंगे। इसके बाद, दिसंबर के मध्य से अंत का समय बहुत अनुकूल होगा और आपका व्यवसाय दिन दुगनी और रात चौगुना की रफ़्तार से प्रगति करेगा।
शिक्षा राशिफल 2021
धनु राशिफल 2021(Dhanu Rashifal 2021) के अनुसार इस राशि के विद्यार्थी जातकों को वर्ष 2021 भरपूर सफलता मिलेगी। आपकी कुंडली के छठवें भाव में राहु पूरे साल बना रहेगा, इसलिए यदि आप प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो कड़ी मेहनत करें क्योंकि सफलता मिलने के योग बन रहे है। यदि आप उच्च शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए जनवरी और अप्रैल से मई के मध्य और फिर सितंबर का महीना बेहद शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको हर विषय को सही से समझने में कोई कठिनाई नहीं आएँगी।
इस राशि के छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं उनका यह सपना इस वर्ष सितंबर और दिसंबर के महीने में पूरा हो सकता है, क्योंकि इस समय ग्रहों की शुभ दृष्टि आपका दाख़िला किसी विदेशी कॉलेज व स्कूल में कराने का योग बना रही है। इस वर्ष भर आपको यूँ तो अच्छे नतीजे मिलते रहेंगे लेकिन फरवरी और मार्च के महीने में आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि इस समय में ग्रह आपका ध्यान भ्रमित करने की कोशिश करेंगे। इस वर्ष बीच-बीच में आपकी सेहत भी आपकी पढ़ाई में बाधा बन सकती है। ऐसे में सही खान-पान लेते हुए अपनी संगति और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।
विवाह लग्न कुंडली 2021
धनु लग्न राशिफल 2021 के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह वर्ष अच्छा रहने वाला है। इस वर्ष घर में मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिससे वातावरण खुशहाल रहेगा। यदि परिवार में कोई सदस्य विवाह योग्य है तो उसका विवाह इस वर्ष संपन्न हो सकता है क्योंकि ग्रहों की चाल आपके लिए अनुकूल रहेगी। इसके साथ ही घर में किसी नए मेहमान के आगमन के योग भी बनते नज़र आ रहे हैं।
वर्ष 2021 में अप्रैल, जुलाई और सितंबर का महीना आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे अच्छा होगा। इसके अलावा मार्च का माह आप दोनों के बीच में विवाद लेकर आ सकता है। ऐसे में आपको थोड़ा संयम रखने की जरूरत होगी।
Discussion about this post