मीन राशिफल 2021 (Meen Rashifal 2021) के अनुसार ये वर्ष मीन राशि के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस वर्ष शनि आपकी कुंडली के ग्यारहवें घर में बैठते हुए आपके कुंडली के पांचवें घर को देखेगा। इसके साथ ही मंगल भी वर्ष की शुरुआत में आपके दूसरे घर में होगा और फिर आपके कुंडली के तीसरे और चौथे घर में गोचर करेगा। वहीं, आपकी राशि के ग्यारहवें घर में बृहस्पति का गोचर होगा और शनि की तरह ही पंचम भाव को देखेगा। छाया ग्रह राहु आपके तीसरे घर को सक्रिय करेगा, जबकि केतु आपके नौवें घर को सक्रिय करेगा। ऐसी स्थिति में आपको करियर की दृष्टि से अच्छे फल प्राप्त होंगे।
वर्ष 2021 में आपका कैरियर ग्राफ समय की गति पकड़ता हुआ दिखाई देगा। साथ ही, व्यवसायियों को अपने व्यवसाय के विस्तार का मौका मिलेगा। आपको वित्तीय जीवन में पैसा कमाने के कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इसके साथ ही आपके खर्च भी बढ़ेंगे। इस वर्ष, छात्रों को अपने विषयों को समझने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
2021 की वार्षिक राशिफल के अनुसार, आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। आपको अपनी किसी पैतृक संपत्ति से लाभ होगा। विवाहितों का अपने जीवनसाथी के साथ बेहतर संबंध होगा और प्रेम और निकटता की भावना बढ़ेगी। आपके बच्चों को भी अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। यदि आप किसी के साथ प्यार में हैं, तो आप इस साल अपने प्रेमी के साथ एक बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपकी प्रेमि से शादी की संभावनाएं अधिक हैं। यह वर्ष आपके स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से अच्छा रहेगा।
आर्थिक राशिफल 2021
मीन राशिफल 2021( Meen Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से मिश्रित फलदायी होगा। क्योंकि इस राशि के जातकों की कुंडली के एकादश भाव में शनिदेव पहले से विराजमान हैं जो इस वर्ष भी आपको अच्छे फल प्रदान करते हुए आपके लिए स्थाई आमदनी के कई योग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति वर्ष के शुरुआत में कुछ मजबूत रहेगी। इसके साथ-साथ मंगल ग्रह भी इस वर्ष की शुरुआत में आपकी कुंडली के दूसरे भाव में विराजमान होंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा। अप्रैल से सितंबर माह के बीच ग्रहों की स्तिथि में बदलाव के कारण इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थितियों में कुछ बदलाव देखें जाएंगे। इस समय बृहस्पति आपकी कुंडली के बारहवें भाव में होने के प्रभाव से से आप अपनी इच्छाओं पर खर्च करेंगे। इस दौरान आप चाह कर भी अपने धन को संचय करने में विफल होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कुछ कमज़ोर दिखाई देगी।
अगर आपका कोई प्रॉपर्टी या धन से जुड़ा विवाद कोर्ट-कचहरी में चल रहा था तो इस वर्ष अप्रैल से मई माह के मध्य में ग्रहों की स्तिथि के प्रभाव से उसका फैसला आपके हक़ में आने की संभावना अधिक रहेगी। इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा और आप कोई नई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने में सफल रहेंगे। इस वर्ष आपको जीवन साथी के मध्यम से भी अच्छा लाभ मिलेगा, जिससे आप अपने करियर के विकास के लिए कोई भी जोख़िम लेने से नहीं डरेंगे।
स्वास्थ्य राशिफल 2021
मीन राशिफल 2021( Meen Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 इस राशि के जातकों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम रहेने वाला होगा लेकिन आपको अप्रैल माह से सितंबर मध्य के दौरान थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत होगी क्योंकि इस समय इस समय आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति के द्वादश भाव में होने से आपको स्वास्थ्य हानि हो सकती है। इसके बाद स्थितियाँ सुधरेंगी और फिर दोबारा नवंबर मध्य से वर्ष के अंत तक आपको शारीरिक कष्ट होगा। ऐसे में इस समय खुद का विशेष ध्यान रखते हुए बाहर के खाने से परहेज करें और अच्छी एवं स्वस्थ दिनचर्या का पालन करें।
ये भी पढ़ें: मस्तक पर तिलक का दिन ओर रंग का असर`
करियर राशिफल 2021
मीन राशिफल 2021( Meen Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 में आप जिस भी क्षेत्र में हैं, उसमें आपको सफलता मिल सकती है। साल की शुरुआत अच्छे तरीके से होगी और आप अपने करियर में मजबूत स्थिति में रहेंगे। आपके अधिकारों और जिम्मेदारियों में भी वृद्धि होगी जिससे आपका प्रभुत्व बढ़ेगा। इस साल आपके साथ काम करने वाले लोगों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा और वे आपकी मदद करेंगे। इस वजह से आप अपनी नौकरी में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। साल के मध्य में आपको नौकरी के सिलसिले में कुछ यात्राएँ करनी पड़ सकती हैं, जिसके ज़रिए आप अपनी दक्षता साबित करने में सफल रहेंगे। कुछ लोगों को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है और इसके लिए दिसंबर का महीना उपयुक्त रहेगा। इस दौरान नौकरी में बदलाव के भी संकेत हैं। अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो दिसंबर का महीना इस मामले में आपकी मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें: करियर ग्रोथ के लिए टॉप 5 रत्न
व्यवसायिक राशिफल 2021
मीन राशिफल 2021( Meen Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 में इस राशि के जातक जो व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह वर्ष उन्हें विस्तार की नीति अपनाने को प्रेरित करेगा, जिसका अर्थ है कि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करने में सक्षम होंगे। वर्ष की शुरुआत से, ग्रहों की स्थिति आपके पक्ष में दिखाई देगी, जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। विशेषकर जनवरी से अप्रैल के बीच की समय अवधि व्यवसाय में सर्वोत्तम प्रकार की सफलता प्रदान करेगी। आप इस समयावधि में एक से अधिक कार्य भी कर सकते हैं। आपके समाज के महान गणमान्य व्यक्तियों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे, जिनका लाभ आपके व्यवसाय में होगा।
इस वर्ष अप्रैल से सितंबर तक कुछ उतार-चढ़ाव होंगे इस समय अवधि में आपको अपने व्यवसाय में बने रहने के लिए थोड़ा और प्रयास करना होगा, फिर भी वह परिस्तिथि आपको जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगी। उसके बाद, सितंबर से नवंबर माह तक, आपको कुछ रुके हुए काम पूरे करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके व्यवसाय की गुणवत्ता बढ़ेगी और आपको अपने साथियों का सहयोग मिलेगा। बाजार में आपकी स्थिति मजबुत बनी रहेगी और इस साल आप अपने व्यवसाय को सही आयाम दे पाएंगे।
शिक्षा राशिफल 2021
मीन राशिफल 2021( Meen Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 में आपकी राशि में पहले से मौजूद कर्मफल दाता शनि की आपकी राशि से पंचम भाव पर पड़ रही दृष्टि आपकी पढ़ाई-लिखाई में अवरोध का मुख्य कारण बन सकती है। ऐसे में इस राशि के छात्रों को धैर्य रख कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। हालांकि जनवरी के अंत से अप्रैल तक आपकी राशि से पंचम भाव में गुरु बृहस्पति की दृष्टि आपको शिक्षा के क्षेत्र में रुक-रुक कर ही सही लेकिन समय-समय पर अच्छे फल देती रहेगी। जिससे आप खुद को ऊर्जावान पाएंगे और आपको इस समय अपने किसी भी विषय को समझने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी।
वार्षिक राशिफल 2021 के अनुसार वर्ष के अंत से पहले का समय, मुख्य रूप से सितंबर माह के मध्य से नवंबर मध्य के दौरान बृहस्पति का गोचर एकादश भाव में होने और उसकी दृष्टि आपके पंचम भाव पर होने से आपको अपनी मेहनत का सबसे उत्तम फल मिलेगा, जिससे आप हर विषय में बेहतर करने में सफल होंगे।
विवाह लग्न कुंडली 2021
मीन राशिफल 2021( Meen Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 मीन राशि के जातकों के लिए विशेषकर होने जा रहा है। क्योंकि यह समय विवाह सम्बन्धी मामलो में काफी शुभ होगा और उन्हें विवाह के लिए अच्छे प्रस्ताव मिलने की पूर्ण सम्भावनाये है। साथ ही इन जातकों को मांगलिक कार्य यानि वैवाहिक मामलो में इस वर्ष भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और इंतज़ार अब समाप्त हो सकता है। इस वर्ष आपके विवाह के योग बहुत अधिक है। वैवाहिक जीवन सुखमय होगा और प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वाले जातको के लिए भी समय शुभ है। जनवरी अंत से अप्रैल तक का समय प्रेम के लिए बेहतर होगा। इस समय बृहस्पति की दृष्टि आपकी राशि पर होने के कारण प्रेमियों के प्रेम विवाह में बंधने के योग बनेंगे और कई जातकों को प्रेम विवाह में परिवार का सहयोग भी मिलेगा। हालांकि अंतिम भाग में मुख्य रूप से सितंबर मध्य से नवंबर के मध्य में आपके प्रेम में बढ़ोतरी होगी, लेकिन बीच-बीच में विवाद इस समय भी बरकरार रहेगा।
Discussion about this post