आज रविवार, 14 मार्च 2021 को सूर्य सायं 18 बजकर 19मिनट पर राशि परिवर्तन कर रहे हैं। सूर्य कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसे मीन संक्रांति (Meena Sankranti) कहते हैं। इस दिन से खरमास या मलमास का प्रारम्भ हो जाएगा और ये महीना 14 अप्रैल तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में जब सूर्यदेव गुरु की राशि धनु एवं मीन में गोचर करते है या धनु व मीन संक्रांति होती है तो वह खरमास या मलमास कहलाती है। सूर्य का यह परिवर्तन कई राशियों के लिए भी लाभकारी रहेगा। जानिए आपके लिए कैसा रहेगा प्रभाव..
राशि अनुसार मीन संक्रांति का प्रभाव – Effect of Meena Sankranti
मेष – सूर्य के कारण खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। सूर्य द्वादश रहेगा। इस कारण से आंखों से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं और तनाव भी बढ़ सकता है।
वृष – इन राशि के जातकों के लिए सूर्य एकादश रहेगा। इस कारण इस राशि की आय में बढ़ोतरी होने के योग बन सकते हैं। नौकरी में कोई खास काम पूरा हो सकता है।
मिथुन – इस राशि के लिए सूर्य दशम रहेगा। घर-परिवार में कोई शुभ काम हो सकता है। परिवार के सहयोग से किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता और लाभ मिल सकता है।
कर्क – इन राशि के जातकों सूर्य नवम हो जाएगा। इस कारण कर्क राशि के लिए ये समय शुभ रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा और मान-सम्मान में बढ़ोतरी के साथ-साथ सफलता भी मिल सकती है।
सिंह – इन लोगों के लिए सूर्य अष्टम रहेगा। इस वजह से अनजाना डर सता सकता है और तनाव भी बढ़ सकता है। अधिक परिश्रम करेंगे तो ही कुछ लाभ मिल सकता है।
Also Read: मीन संक्रांति का महत्व, शुभ मुहूर्त, क्या करें क्या ना करें और पूजा विधि
कन्या – सूर्य के सप्तम होने के प्रभाव के कारण जीवन साथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। अपनी वाणी में मधुरता और प्रेम बनाए रखें और सोच-समझकर बात करें। धैर्य न छोड़ें और सतर्क रहें।
तुला – सूर्य के षष्ठम होने से स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। शत्रु हावी होने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपका नुकसान नहीं कर पाएंगे। धैर्य रखें।
वृश्चिक – सूर्य के पंचम होने के कारण संतान से सुख मिलेगा। नौकरी और कार्य स्थल पर लाभ मिलने के योग हैं औरमान-सम्मान मिलेगा।
धनु – इस राशि के जातकों के लिए सूर्य चतुर्थ होने के कारण लाभदायक स्थितियां बन सकती हैं। धन मिलने के योग बनेगें। घर-परिवार और समाज में सुखद वातावरण रहेगा।
मकर – सूर्य तृतीय हो जाएगा। इस के प्रभाव से किसी मनपसंद जगह पर घूमने जा सकते हैं। भाइयों से और मित्रों से सहयोग मिलेगा। धन लाभ भी हो सकता है।
कुंभ – इस राशि के जातकों के लिए सूर्य द्वितीय रहेगा। द्वितीय सूर्य लाभ दिलाने वाला रहेगा। लेकिन, जोश में कोई काम न करें और धैर्य बनाए रखें। आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है।
मीन – सूर्य आज से एक माह तक इसी राशि में गोचर करेंगें। इसके प्रभाव से आपके वर्चस्व में बढ़ोतरी हो सकती है। लाभ मिलेगा और बाधाएं दूर होने के योग हैं।
Discussion about this post