आज का पंचांग
दिनांक – 4 अप्रैल 2021
दिन – रविवार
संवत् – 2077
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि – अष्ठमी तिथि आज सम्पूर्ण दिन रात तक रहेगी
आज का राहूकाल – सायं 4:30 से 6:00 तक रहेगा इस समय कोई भी शुभ कार्य ना करें
अभिजित मुहूर्त – आज दोपहर 12:08 से 12:56 तक रहेगा
आज का राशिफल
मेष राशि – रिश्तों को निभाने के लिए आप कोई भी समझौता कर सकते हैं विवादास्पद मामलों में उलझनें से बचें साझेदारी में काम शुरू करेंगे।
वृषभ राशि – सामाजिक जीवन में आपकी जिम्मेदारी बढ़ेगी मित्रों को मनाना आसान रहेंगा जमा-जमाया काम छोड़कर नया काम शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि – भाग्योदय संभव है मामूली बातों पर प्रतिक्रिया देने से संबंधों में टकराव बढ़ेगा उल्टे-सीधे फैसले आपके काम व प्रतिष्ठा को प्रभावित करेंगे।
कर्क राशि – दूसरों की बातों में आकर अपनों को विरोधी बना लेंगे | काम की गति धीमी होने से निराशा होंगी अनजान लोगों पर भरोसा करना ठीक नहीं।
सिंह राशि – अपने सुलझे विचारों से आप सबको प्रभावित करेंगे आपका सहयोगी रवैया कार्यस्थल पर लाभदायी रहेंगा प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सुलझेंगा।
कन्या राशि – बेहतर भविष्य के लिए कठोर फैसले लें सकते हैं दौड़-धूप के बावजूद पूरा लाभ मिलना मुश्किल है भावुकता में गलत सौदा कर बैठेंगे।
तुला राशि – लंबे समय से चल रही परेशानी दूर होंगी अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए आप गलत रास्ता अपना सकते हैं राजकीय मामले सुलझेंगे।
वृश्चिक राशि – अपनी बात साबित करने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं परिजनों की मदद से विवाद सुलझेंगा कारोबारी विस्तार संभव है।
धनु राशि – किसी से अधिक जुड़ाव रिश्तों में दरार ला सकता है कार्यस्थल की व्यवस्था सुधारनें के लिए कठोर फैसले लेने पड़ेंगे आस्था बढ़ेगी।
मकर राशि – बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता रहेंगी व्यापारिक योजनाओं की शुरुआत हो सकती है अधिकारी आपके मनमौजी रवैये से नाराज हो सकते हैं।
कुंभ राशि – आप पूरे जोश व उत्साह से कार्ययोजना को मूर्त रूप देने में जुट जाएंगे आप सच्चे मन से लोगों की मदद करना चाहेंगे धैर्य से काम लें।
मीन राशि – अटका धन मिलने से इच्छित पद व अधिकार भी पा सकते हैं समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी देखरेख के अभाव में लाभ के अवसर गंवा देंगे।
Discussion about this post