हर किसी को नववर्ष की शुरुआत के साथ नई उम्मीदें नई आशाएं होती हैं और मन में यह कामना होती है कि नया साल पिछले साल से बेहतर हो और हमारे जीवन की मुश्किलें दूर हो। इस लेख में हम अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वालों के लिए नया साल 2024 कैसा रहने वाला है। वर्ष 2024 साल में किस तरह के फायदे आपको होने वाले हैं और किस तरह की सावधानियां आपको रखती होंगी। क्या है नए साल का नंबर गेम।
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 वालों का भविष्यफल 2024
नंबर चार राहु का अंक है। जिनका जन्म किसी भी महीने की चार तारीख को, 13 तारीख को, 22 तारीख को या 31 तारीख को हुआ है उनका नंबर है चार। जानते हैं चार नंबर वालों के लिए साल 2024 कैसा रहेगा? चार अंक वालों के लिए साल 2024 उपलब्धियां से भरा रहेगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से आपका यह साल सामान्यतः पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष अच्छा बना रहेगा। थोड़ी बहुत पेट की और सर्दी जुकाम की समस्या इस साल परेशान कर सकती है। इस साल डाइजेशन को लेकर के और कोल्ड कफ को लेकर के प्रॉब्लम हो सकती है। साथ ही लंबी यात्राओं में अथवा वाहन चलाते समय सावधानी रखने की ज़रूरत है।
ये भी पढ़ें : कालसर्प दोष : क्या होता है और कैसे पहचाने
करियर: इस साल आप अपने करियर में परिवर्तन जरूर करेंगे और यह परिवर्तन आपके लिए लाभकारी होगा। और इस परिवर्तन से आपको बहुत सारे फायदे होंगे, आपका वर्क प्रेशर कम होगा। किसी नए काम की शुरुआत इस साल में आप कर सकते हैं और अगर ऐसा करना चाहते हैं तो इस साल में नए काम की शुरुआत जरूर की जा सकती है। करियर की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी पैसों को लेकर के या प्रॉपर्टी को लेकर के किसी तरह की दिक्कत नहीं दिख रही है।
रिलेशनशिप: आप के जीवन में इस साल में नए रिश्तों की शुरुआत हो सकती है। प्रेम संबंध शुरू हो सकते हैं। जीवन में किसी की मित्रता आ सकती है और आपका गहरा जुड़ाव हो सकता है। अगर आप अविवाहित हैं तो इस साल आपका विवाह हो सकता है। जो आपके लिए बहुत बेहतर होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार ज्यादातर चार नंबर वालों के जीवन में यह साल परिवर्तन तो करेगा लेकिन यह परिवर्तन लाभकारी होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात स्वास्थ्य बेहतर होगा और करियर अच्छा रहेगा और अगर कुछ नया शुरू करना चाहते हैं तो इस साल में आप रिस्क लेकर के जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।
उपाय: आपका बेसिक अंक 4 नंबर है तो पूरे साल भर अगर आप शनि मंत्र का जाप करें रोज शाम को 108 बार “ॐ शं शनैश्चराय नमः।“ मंत्र का जाप करें। अगर आप ऐसा पूरे साल करें तो यह वर्ष आपके लिए बहुत बेहतर होगा।
नोट:इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह सूचना विभिन्न स्रोतों से संकलित की गई है, जैसे कि विभिन्न माध्यम, ज्योतिषीय भविष्यवाणियाँ, पंचांग, प्रवचन, धार्मिक मान्यताएँ, और धर्मग्रंथों से। हमारा उद्देश्य केवल सूचना प्रसार करना है, और इसका उपयोग किसी भी प्रकार से बाहरी उपयोगकर्ता या पाठक की जिम्मेदारी होगी, जो केवल सूचना के रूप में समझेगा।
Also Read:
अंक ज्योतिष से जाने मूलांक 1 वालों के लिए नया साल कैसा रहने वाला है।
अंक ज्योतिष से जाने मूलांक 2 वालों के लिए नया साल कैसा रहने वाला है।
अंक ज्योतिष से जाने मूलांक 3 वालों के लिए नया साल कैसा रहने वाला है।
Discussion about this post