ग्रहों का राशियों मे परिवर्तन हर एक इंसान की कुंडली पे प्रवाह डालता है वेसे तो शुक्र 28 दिन में राशि परिवर्तित करते है लेकिन इस बार ये मार्च से ही वर्षभ राशि में थे 4 महीने के बाद इस बार शुक्र राशि परिवर्तित कर रहे है और अब शुक्र वर्षभ राशि में से परिवर्तन कर मिथुन राशि मे प्रवेश कर रहे है | शुक्र भोग ,विलासिता ,सांसरिक सुख और वेवहिक जीवन का भी कारक है | ऐसे में आपकी राशियों पर शुक्र का क्या प्रभाव पड़ता है आइये जानते है |
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर तीसरे भाव में हो रहा है |इस गोचर के कारण आपके लिए सफलता और आर्थिक लाभ का योग बन रहा है |आपको अपने पार्टनर से भी लाभ मिलेगा और जिन जातकों की शादी की बात चल रही है वो भी तय होने की संभावना है |आप परिवार के साथ कही घूमने का प्रोग्राम बना सकते है |आपको कार्य मै सफलता मिलेगी और मान सम्मान की भी प्राप्ति होगी |
वर्षभ राशि
शुक्र आपकी राशि से ही 4 माह बाद परिवर्त्ति हो रहे है और वे आपके दूसरे भाव जो की धन भाव माना जाता है उसमे गोचर करेंगे |शुक्र के इस गोचर के कारण आपके जीवन में तरक्की के नए आयाम बनेगे आपको आर्थिक लाभ मिलेगे |आपका व्यवहार दूसरों का मन जीत लेगा |वाणी की मधुरता से आप पराए लोगों को भी अपना बनाने का हुनर जानते है |कार्य स्थल पर आपको उपलब्धि प्राप्त होंगी |लेकिन जीवनसाथी और माँ के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता सताएंगी |
मिथुन राशि
शुक्र का ये गोचर आपके ही लग्न भाव में हो रहा है | जो की आपके लिए आर्थिक लाभ लेकर आ रहा है | कार्यक्षेत्र मे भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आने वाले समय में ये आपको फायदा देगा |पार्टनर के साथ समय अच्छा बीतेगा |जिनकी शादी नहीं हुई है उनको उपयुक्त जीवनसाथी मिलेगा |आपका ध्यान अध्यात्म की और बढ़ेगा जिससे आपको मानसिक शांति का अनुभव प्राप्त होगा |छात्रों के लिए उपयुक्त समय है अपनी प्रतियोगी परीक्षाओ की त्यारी का |
कर्क राशि
शुक्र का गोचर आपके 12 वे भाव में हो रहा है जो की यात्राओ और भौतिक सुख साधनो मे बड़ौतरी करेगा |लेकिन साथ ही साथ आपके खर्चों मे व्यय अधिक बडेगा | पारिवारिक माहौल बेहतर रहेगा व्यपारिक यात्राओ से लाभ होगा | इस समय आप कोइ नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है |दाम्पत्य जीवन सुखमय बीतेगा | परिवर्तन के योग बन रहे है जो भी निर्णय ले सोच समझ कर ले |जल्दबाजी मै कोई निर्णय न ले |
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए 11 वे भाव का परिवर्तन आपके लिए लाभ लेकर आया है आर्थिक लाभ ,व्यापारिक लाभ इस दौरान आपको सबही कार्यों मै सफलता मिलेगी | पारिवारिक कार्यों मे सफलता मिलेगी इस दौरान आप बचत को लेकर काफी प्रेरित रहेंगे लेकिन आर्थिक तौर पे आप को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है | आप इस समय काफी रोमांटिक मूड मे रहेंगे |अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे |पारिवारिक सहयोग भी मिलेगा |प्रेम संबंध और दाम्पत्य जीवन बेहतर रहेगा |
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के 10 वे भाव मे शुक्र का परिवर्तन आपके लिए अनुकूल रहेगा |आप का कार्यक्षेत्र हो व्यपार आपके स्थानतरण होने की पूरी संभावना है या जगह बदलाब की पूरी संभावना है |आपको अपने कार्य क्षेत्र मे अधिक परिश्रम करना पढ़ेगा |आर्थिक लाभ की संभावना है लेकिन अधिक परिश्रम के बाद | पारिवारिक माहौल सोहार्द पूर्ण रहेगा |दाम्पत्य जीवन मे प्रेम बना रहेगा |
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के 9 वे भाव मे शुक्र का परिवर्तन होगा | नवम भाव यानि कि लाभ का भाव लेकिन इस का मतलब ये नहीं होता की आप सब कुछ छोड़कर भाग्य के भरोसे बैठ जाए |आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी |तभी आपके सब काम पूर्ण होंगे अगर आपको कार्य मे सफलता चाहिए तो कमर कस लीजिए क्योंकि कड़ी मेहनत का समय आ गया है |पार्टनर के साथ संभनद मधुर रहेंगे |दाम्पत्य जीवन मै सोहार्द बना रहेगा |स्वास्थ्य बेहतर रहेगा |
वृच्छिक राशि
इस राशि वाले जातकों के 8 वे भाव मे आने के कारण आप लोगों के लिए शुक्र का आना परेशानी का सबब बन सकती है |शुक्र के इस गोचर के प्रवाह के कारण आपका दाम्पत्य जीवन परेशानी मै पढ़ सकता है |दाम्पत्य जीवन मे काफी उत्तार चढ़ाव देखने को मिलेगा |इस समय जीवन साथी के साथ वाद –विवाद मे न पढे| जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी |आर्थिक नुकसान भी उठाना पढ़ सकता है सतर्क रहे |
धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों के 7 वे भाव मे आने के कारण जातकों के लिए सुखद साबित होगा |आपको जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और दाम्पत्य जीवन मे भी खुशहाली बनी रहेगी |आपके मित्रों का भी विस्तार होगा लेकिन ज्यादा काम करने के चक्कर मे अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरते |आपके व्यपार और नॉकरी मे तरक्की के योग है |आपको मानसिक सुख और शारीरिक सुख दोनों प्राप्त होंगे |आर्थिक लाभ मिलने के योग है |
मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों के 6 वे भाव मे आने के कारण जातकों के लिए परेशानी भरा साबित हो सकता है |थोड़े समय के लिए तो कुछ चीजे आपको सुख दे सकती है लेकिन ये सब कुछ समय के लिए गलत काम थोड़े दिन के लिए तो सुख दे सकते है लेकिन ज्यादा समय इन सब चीजों से उम्मीद न करे आप इस समय मै बच्चों के भविष्य के लिए भी चिंतित हो सकते है और उनके साथ कोई वेचरिक मतभेद भी हो सकता है |शत्रु भी आप पर इस समय हावी होंगे |
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले जातकों के 5 वे भाव मे आने के कारण आपके लिए लाभदायक साबित होगा |कार्य क्षेत्र मे स्थानतरण होने या बदलाव के योग बन रहे है |कोई भी निर्णय सोच समझ कर ले |आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा |छात्रों के लिए ये समय बहुत बेहतर साबित होगा |जो लोग अविवाहित है वो विवाह मे बंधेगे |काफी रोमांटिक मूड रहेगा इन दिनों |कही घूमने जा सकते है |परिवरिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी |मित्रों से मेल जोल बढ़ेगा |
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए ये 4 वे भाव मे आने के कारण आपके सुख भाव मे आपके लिए सुख के धन ऑपर्जन के नए साधन लेकर आया है |इस अवधि मे आपको कई प्रकार के लाभ मिलेंगे जेसे माता का सुख ,धन लाभ ,विदेश से कोई शुभ समाचार इस दौरान आप यात्रा न करे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे | आप बचत के उपर काफी ध्यान देंगे |मित्रों और परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा |व्यपार के कुछ नए प्रस्ताव मिलेंगे |दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा |
Discussion about this post