28 जनवरी 2021, आज से शुक्र (Shukra) ग्रह ने राशि परिवर्तन किया है. शुक्र ग्रह धनु राशि से निकल कर और मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. जिससे कई राशियों को लाभ होगा तो कई को नुकसान होने की संभावना है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र (Shukra) ग्रह का ये गोचर आज सुबह 3 बज कर 18 मिनट से हुआ है जो 21 फरवरी तक रहेगा। 21 फरवरी से फिर वो कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन और वैभव का कारक कहा जाता है. जानें, शुक्र के धनु राशि से निकल कर मकर में प्रवेश करने से आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा.
मेष राशि
इस समय अवधि के दौरान सतर्क रहने की आवश्यकता है और किसी भी कार्य में लापरवाही ना बरतें। आपकों अपने क्रोध पर भी ध्यान रखना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो आपके कार्य बिगड़ सकते हैं। वहीं, महिलाओं को अपनी सेहत का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है.
वृषभ राशि
अगर आपकी राशि वृषभ है तो आपको जानकर खुशी होगी की शुक्र(Shukra) के ये गोचर के कारण आपको इस समय लाभ होने के योग्य हैं। आपको आपकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। आप इस दौरान बस अपने कार्य को ईमानदारी से करते रहें जिसका निश्चित अच्छा फल आप को मिलेगा।
मिथुन राशि
इस राशि के जतक शुक्र के इस गोचर के वक्त किसी ट्रेनिंग या सेमिनार में भाग लेते हैं तो आपको जरूर अच्छा परिणाम मिलेगा और ये वक्त आपके लिये काफी अच्छा साबित होगा। बस आपको अपने सेहत का ख्याल रखना चाहिये।
कर्क राशि
इस राशि के जातकों को इस गोचर काल का लाभ उठाना चाहिए। ये वक्त इस राशि के जातकों के लिये अच्छा साबित हो सकता है अगर वो मेहनत करें और अपने आपको मानसिक तनाव से दूर रखें।
सिंह राशि
अगर आपकी राशि सिंह है तो आपको इस पूरे वक्त के दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखने की आवश्यकता है। अपने शत्रु को लेकर अपने मन में डर ना रखें, आपको आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम मिलने के योग्य है।
ये भी पढ़ें : वार्षिक राशिफल 2021
कन्या राशि
इस राशि के जतकों को इस गोचर के पूरे वक्त दौरान प्लानिंग करने की जरूरत है जिससे आपको आपके किये गये कार्यों में सफलता मिलेगी। परंतु ध्यान रखें कि आप जल्दबाजी में किसी तरह का फैसला ना लें अन्यथा यह आप पर भारी पड़ सकता है।
तुला राशि
शुक्र के इस राशि परिवर्तन के दौरान आपके घर में खुशी के योग है ,और काफी वक्त से चल रहे विवाद के खत्म होने की संभावना है। आपको बस अपने व्यर्थ के खर्चे करने से बचना होगा।
वृश्चिक राशि
इस राशि के जातकों को इस गोचर के दौरान अपने आलसपन से दूर रहने की जरूरत है। सभी से शांति से बात करें और किसी भी तरीके के पैसे के लेन-देन से बचें। इस दौरान आप किसी भी तरीके की बड़ी डील ना करें।
धनु राशि
अगर आपकी राशि धनु है तो आपको अपने खर्चे पर लगाम लगाने की जरूरत है और इसी के साथ अपनी सेहत पर भी खास ध्यान दें। बाहर जा कर पढ़ने वाले छात्रों के लिये ये वक्त अच्छा साबित होगा।
मकर राशि
इस राशि के जतकों को इस गोचर के दौरान अच्छे फल मिलने वाले हैं। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और धन लाभ होने के भी पूरे योग्य बने हुए हैं।
कुंभ राशि
इस राशि के जतकों को Shukra के इस गोचर के दौरान अपने खर्चे पर नियंत्रण करने की जरुरत है। गोचर काल में किसी भी वाद-विवाद से दूर रहें।
मीन राशि
अगर आपकी राशि मीन है तो आपके लिये ये वक्त अति शुभ साबित होने वाला है। आपको आपके किये कार्य में सफलता मिलेगी और मान-सम्मान में वृद्धि भी होगी।
Also Read: आर्थिक राशिफल 2021- जाने आर्थिक दृष्टि से आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल!
Discussion about this post