कुम्भ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021) के अनुसार इस वर्ष शनि आपकी राशि से बारहवें भाव में रहेगा। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति भी आपकी राशि में अप्रैल तक रहेगा जिसके बाद यह आपके बारहवें भाव में गोचर करते हुए शनि के साथ युति करेगा। राहु आपके चौथे घर और आपके दसवें घर केतु को प्रभावित करेगा। शुक्र ग्रह इस वर्ष 2021 की शुरुआत में आपकी राशि के ग्यारहवें घर में रहेगा, जिसके कारण आपकी इच्छाएं पूरी होंगी।
वार्षिक राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन के लिए ये वर्ष उतार चढ़ाव से भरे परिणाम देगा, क्योंकि शनि और गुरु देव की युति आपके अनचाहे ख़र्चों में वृद्धि करने का कार्य करेगी जिससे आप न चाहते हुए भी अपने ख़र्चों पर लगाम लगाने में सफल नहीं होंगे। इस दौरान आपको लेन-देन के किसी भी फैसले को लेते समय विशेष सावधानी बरतनी होगी अन्यथा धन हानि के भी योग बन रहे हैं। ग्रहों की स्तिथि के कारण करियर के लिए यह वर्ष खासा अच्छा नहीं रहेगा। विशेष तौर से मध्य के बाद का समय, आपके लिए प्रतिकूल रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र के संबंध में किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। वार्षिक राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन में अचानक से खर्च में वृद्धि नजर आएगी, जिसके चलते कुछ समय के लिए आर्थिक तंगी महसूस होगी।
छात्रों के लिए समय अनुकूल है, और उन्हें अपनी मेहनत के अनुसार फल मिलेगा। ग्रहों के गोचर के कारण और आप अपने काम में बहुत व्यस्त रहेंगे जिससे आपके परिवार के सदस्यों को आपके प्यार और निकटता की कमी महसूस हो सकती है। यदि आप विवाहित हैं, तो आपको अपने जीवनसाथी के माध्यम से लाभ मिलेगा। यह वर्ष आपके बच्चों के लिए भी सकारात्मक है। यदि आप किसी से प्यार करते हैं, तो आप अपने प्रिय को अपने साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करते हुए पाएंगे। हालांकि, इस साल स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है। ऐसे में आपको गैस, एसिडिटी, जोड़ों के दर्द, सर्दी आदि जैसी परेशानियों से खुद को बचाना चाहिए।
आर्थिक राशिफल 2021
कुम्भ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021) के अनुसार वर्ष 2021 इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से थोड़ा काम अनुकूल फलदायी साबित होगा क्योंकि इस पूरे वर्ष कर्म के स्वामी शनि देव आपकी राशि से द्वादश भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कुछ कमज़ोर बनेगी। इस समय आपके ख़र्चों में अचानक से वृद्धि दर्ज की जाएगी, जिसे न चाहते हुए भी आप कम नहीं कर सकेंगे।
इस वर्ष की शुरुआत से अप्रैल माह तक अगर आप ने धन संचय पर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर आपकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक डांवाडोल हो सकती है। इस दौरान गुरु बृहस्पति भी अप्रैल तक आपकी राशि से इसी भाव में विराजमान होंगे, जिससे आप आर्थिक तौर पर खुद को संभालने की कोशिश करते भी दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य राशिफल 2021
कुम्भ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021) के अनुसार इस वर्ष कुम्भ राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी कुछ परेशानी हो सकती हैं क्योंकि इस राशि का स्वामी शनि इस वर्ष पर्यंत आपकी राशि से द्वादश भाव में रहेगा जिससे आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई तकलीफ़ परेशान करेंगी। संभावना है कि आपको पैरों में दर्द, गैस, एसिडिटी, जोड़ों में दर्द, अपाचे, सर्दी-जुकाम, जैसी समस्याएं साल भर परेशान करती रहेंगी। इससे आप किसी भी कार्य में सही से मन नहीं लगा पाएंगे। इस वर्ष आप को अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखना होगा खासकर अप्रैल से सितंबर के मध्य में विशेष ध्यान रखना होगा। इस दौरान आप इन छोटी-छोटी परेशानी को नज़रअंदाज़ न करते हुए इसका सही समय पर इलाज करना होगा।
ये भी पढ़ें: धनु राशिफल 2021 – Dhanu Rashifal 2021
करियर राशिफल 2021
कुम्भ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021) के अनुसार इस वर्ष कुम्भ राशि के जातकों के लिए थोड़ा परेशानी उत्पन्न करने वाला रहेगा। आपको इस पूरे वर्ष कई प्रकार की उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों से गुजरना होगा और इस वर्ष संयम के साथ आगे बढ़ना सीखना होगा।
आपको अपने व्यवहार में संयम रखना होगा ताकि आप अपनी नौकरी में अपनी जगह सुरक्षित रख सकें और धीरे-धीरे प्रगति कर सकें। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने सहकर्मियों का पूरा समर्थन मिलेगा, यानी आपके साथ काम करने वाले लोग, जिसके परिणामस्वरूप आप अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, जो आपको भविष्य में एक अच्छे काम को सुरक्षित करने में भी मदद करेगा।
इस वर्ष के दौरान, अप्रैल और मई के महीने आपके लिए अधिक अनुकूल होने का संकेत देते हैं। यदि आप अपनी नौकरी बदलने की कोशिश करते हैं, तो आप एक सुरक्षित और सभ्य संगठन से जुड़ सकते हैं। इसके बाद, जून-जुलाई के मध्य में आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहना होगा क्योंकि वे आपके खिलाफ एक योजना तैयार कर सकते हैं और आपके वरिष्ठ अधिकारियों को आपके खिलाफ भड़का सकते हैं। उनसे दूर रहें और अपने काम में कोई कमी न रखें। आपको अक्टूबर के दौरान स्थानांतरण आदेश प्राप्त हो सकता है। साल के आखिरी महीने अधिक अनुकूल रहेंगे।
व्यवसायिक राशिफल 2021
कुम्भ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021) के अनुसार इस राशि वाले जातक जो व्यवसाय में हैं उन्हें इस वर्ष सावधान रहना होगा। इस वर्ष, आपको वास्तव में अपनी दक्षता साबित करने का मौका मिलेगा। कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां तब सामने आएंगी जब आपको लगेगा कि आपका व्यवसाय मंद चल रहा है, लेकिन कुछ दोस्तों की मदद से और अपने अतिरिक्त अनुभव का उपयोग करके आप व्यवसाय का पुनर्निर्माण कर पाएंगे। वर्ष के मध्य के दौरान, यानी अप्रैल से सितंबर तक, आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और व्यापार में स्थिरता की संभावना रहेगी। अप्रैल का महीना आपको मजबूत बनाएगा। अगस्त का महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और इस दौरान आपको कोई बड़ा अवसर मिल सकता है जो आपके व्यवसाय को बढ़ावा देगा। इस वर्ष, आपको अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए बहुत यात्रा करनी होगी। जुलाई, अगस्त और दिसंबर के महीने व्यवसाय में आपके लिए अच्छे परिणाम देने वाले साबित होंगे। यह कहा जा सकता है कि वर्ष 2021 आपकी कठोर परीक्षा लेगा और जो व्यक्ति इस परीक्षा में उत्तीर्ण होगा वह अपने व्यवसाय में प्रगति कर सकेगा।
शिक्षा राशिफल 2021
कुम्भ राशिफल 2021 (Kumbh Rashifal 2021) के अनुसार इस वर्ष शिक्षा के दृष्टि से कुंभ राशि के जातकों को पहले से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को विशेष तौर पर अप्रैल के महीने में भरपूर सफलता मिलेगी, जिससे आपके विश्वास और पराक्रम में भी वृद्धि होगी। अप्रैल से बृहस्पति की दृष्टि पंचम भाव पर होने से छात्रों का मन इस पूरे ही वर्ष प्रफुल्लित रहेगा जिससे वो हर विषय को समझने में सक्षम होंगे। हालाँकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता पाने के लिए अभी और इंतजार और परिश्रम करने की आवश्यकता होगी। ऐसे में हार न मानें और निरंतर प्रयास करते रहें क्योंकि शनि की दृष्टि आपसे इस वर्ष अधिक मेहनत कराएगी। वार्षिक राशिफल 2021 का इशारा यही है कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को भी अच्छे फल मिलेंगे। मुख्य रूप से जनवरी, फरवरी, अप्रैल और सितंबर का महीना आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। जो जातक मीडिया, इनफार्मेशन, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें इस वर्ष के परिणाम पिछले वर्ष से बेहतर मिलेंगे। जो छात्र टेक्निकल पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए वर्ष सामान्य ही रहेगा।
विवाह लग्न कुंडली 2021
कुंभ लग्न राशिफल 2021 के अनुसार कुंभ राशि के जातकों को इस वर्ष शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस वर्ष मार्च माह से सितंबर माह तक आपके विदेश यात्रा या नई जॉब के प्रबल योग बनते नजर आ रहे हैं। हालांकि इन सभी कारणों की वजह से आपको परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। जून जुलाई माह में नए रिश्ते बनेंगे। साथ ही संतान प्राप्ति के लिए भी यह समय बेहद ही उत्तम रहने वाला है। इस तरह आपके नए दोस्त बनेंगे।
इस वर्ष अप्रैल से बृहस्पति का गोचर आपकी राशि होने से वह पंचम और सप्तम भाव को प्रभावित करेंगे जिसके परिणामस्वरूप संभव है कि आप प्रेम विवाह में बंधने का फैसला लें, जिसमें आपको सफलता साल के उत्तरार्ध में मिलने के योग बन रहे हैं।
Discussion about this post