कोरोना काल में बेरोजगारी आंखें दिखा रही है। वहीं निजी क्षेत्र में जिनके पास नौकरी है, उन्हें भी यह डर सता रहा है कि उनकी जॉब बचेगी भी या नहीं। लाखों-लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। ऐसे में नौकरी जाने का डर भी लाजमी है। ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की कई समस्याओं का समाधान है। ऐसे ही इसमें नौकरी पाने या नौकरी में आ रही कठिनाई को दूर भगाने के उपाय बताए गए हैं, जिनको करने से शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। जानते हैं नौकरी में परेशानी दूर करने के ज्योतिषीय समाधान।
जन्म कुंडली के इस भाव को करें बली
आपकी कुंडली के दशम भाव जो ग्रह बैठा है, सबसे पहले उस ग्रह को मजबूत करें, तथा इस भाव पर किसी शत्रु ग्रह की दृष्टि है तो उसके भी उपाय करें। इसके लिए आप किसी विद्वान ज्योतिष से सलाह ले सकते हैं या स्वयं ही जानकारी जुटाकर इस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं।
इस उपाय से होगा नौकरी का संकट दूर
शनि ग्रह कर्म फलदाता है। यह कर्म भाव यानि कुंडली के दशम भाव का भी अधिपति है। यदि किसी जातक की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है तो निश्चित ही उसे कार्यक्षेत्र में परेशानियां आ रही होंगी। ऐसी स्थिति में शनि ग्रह की शांति के उपाय करने चाहिए। इसके निमित्त आप शनिवार व्रत, शनिवार को काले तिल और सरसों के तेल का दान कर सकते हैं।
नवग्रह शांति के लिए करें उपाय
नवग्रह शांति हवन से सभी ग्रह शुभ हो जाते हैं और फिर जातकों को इसके शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं। इसके लिए आपको योग्य पंडित से हवन कराना चाहिए। नवग्रह शांति के लिए आप नवग्रह यंत्र को शुभ मुहूर्त में स्थापित कर उसकी आराधना कर सकते हैं। ऐसा करने से नौकरी से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
Also Read : Varshik Rashifal 2021
नौकरी में तरक्की के लिए करें ये उपाय
सूर्य ग्रह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति और लीडरशिप का कारक है। यानि जब आपकी तरक्की होगी तो आपको उच्च पद प्राप्त होगा और यह बिना लीडरशिप क्वालिटी के संभव नहीं है। अतः सूर्य ग्रह की उपासना कर आप करियर में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना सूर्योदय के समय सूर्य देवता को जल चढ़ाएं। अधिकारी का कारक ग्रह सूर्य है। इसलिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय करते रहना चाहिए।
जातक अगर बताए गये ज्योतिषीय समाधान को विधि पूर्वक करेगा तो उसकी नौकरी में आ रही पेशानी अवश्य दूर होंगी।
Discussion about this post